मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने मधुबनी की जनता से आने वाले 11 नवम्बर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने शनिवार जो फेसबुक के जरिये मधुबनी के लोगो से ये अपील की। अपने जिला के डीएम के मैथिलि में अपील का वीडियो से लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सभी लोग डीएम को मैथिलि में अपील करते देख खुश हैं।
डीएम आनंद शर्मा ने मधुबनी के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की लोगो की लोकतंत्र के प्रति मतदान करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है डीएम आनंद शर्मा ने मतदाताओं से अपने पसंद के प्रत्यासी को वोट करने का अपील किया और यदि कोई प्रत्यासी पसंद न हो तो नोटा (NOTA) चुनने को कहा। उन्होंने कहा मधुबनी के 10 विधानसभा में हजारों लोग मतदान को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं आप सभी मतदान जरूर करें।



