बिहार
Trending

Lawrence Bishnoi पर भड़के पप्पू यादव, दे डाली पूरी गैंग को ख़त्म करने की धमकी। कहा 24 घंटे में कर देंगे सफाया।

बाबा सिद्द्की के मर्डर के बात सभी लोग अलग अलग तरह की बात कर रहे हैं वहीँ बिहार के पूर्णिया से सांसद काँग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूरी गैंग को ख़त्म करने की बात कह डाली। जब से पप्पू यादव का ये बयान सामने आया है लोग काफी अचंभित हैं।

क्या कहा पप्पू यादव ने :

दरअसल जब बाबा सिद्की के मर्डर की खबर आयी है जब से लोग बहुत गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। इसी सब के बिच पप्पू यादव ने चौका देने वाला बयांन दे डाला। पप्पू यादव कहते हैं ” यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा “

पप्पू यादव का X पर पोस्ट

इससे पहले के पोस्ट में पप्पू यादव महाराष्ट्र सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले ट्वीट में पप्पू यादव सुरक्षा मामले में सरकार को घेरते हुए कहते हैं की “महाराष्ट्र में महाजंगलराज Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण! बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है,BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो अमलोगों का क्या होगा? “

लोगों की सलाह :

पोस्ट वायरल होने के बाद कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी कुछ लोगों ने समर्थन किया तो कुछ लोगों ने विरोध, कुछ ने तो पप्पू यादव को गुण्डों से जोर दिया

चंदन शर्मा नाम के यूजर लिखते है “यह देश है भाई साहब हिजड़ों की फौज नहीं है, थोड़ा तमीज से लिखा कीजिए, यह आपका भी देश है और आप भी इसी देश में रहते हैं। बाकी ध्यान रहे यह अजीत सरकार नहीं लॉरेंस बिश्नोई है। आप जैसे कितने उसके पीछे घूमते हैं और आप जैसे कितने डर के मारे छुपे फिरते हैं, अगर देश का कानून आपको आदेश दे सकता है तो यही देश का कानून लॉरेंस विश्नोई को भी यही आदेश दे सकता है। आप दुर्भाग्य से सांसद हैं, इसलिए अब तो गुंडों वाली भाषा और आदत छोड़ दीजिए”

कुछ लोगों ने पप्पू यादव का मजाक भी बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker