Monday, July 28, 2025
India Say
Homeराज्यबिहारतेज प्रताप ने कर दी राजद से अलग चुनाव लड़ने की घोषणा!...

तेज प्रताप ने कर दी राजद से अलग चुनाव लड़ने की घोषणा! अपनी पार्टी बनाएंगे या निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव?

रविवार को तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर टीम तेजप्रताप यादव के संग एक बैठक की। बैठक में तेज प्रताप यादव कुछ अलग अंदाज में नजर आए, सर पर पिला टोपी, पिला गमछा। उनका पीले रंग का टोपी राजद से अलग होने का संदेश है?

कहां से लड़ेंगे चुनाव?

इस बैठक में तेजप्रताप ने ऐलान किया कि निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और इस चुनाव में टीम तेजप्रताप यादव उनकी सहायता करेंगी। तेज प्रताप ने साफ कर दिया कि वो महुआ विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान में तेज प्रताप हसनपुर से विधायक हैं।

पोस्ट कर दी जानकारी।

इसकी जानकारी तेजप्रताप ने अपने x प्रोफाइल पर पोस्ट के जरिए दी! उन्होंने  लिखा “आज मेरे पटना स्थित आवास पर टीम तेज प्रताप यादव की एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें हमारे साथी मदन यादव जी के साथ हज़ारों की संख्या में आये हुए युवा, महिला और बुजुर्गों ने टीम तेज प्रताप यादव को जॉइन किया।

मैं सभी साथियों को टीम तेज प्रताप यादव से जुड़ने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ।”

सभी भाई बहन की किया अनफॉलो!

तेजप्रताप पहले अपन x प्रोफाइल से 19 लोगों को फॉलो करते थे जिसे उनकी बहन और भाई तेजस्वी भी थे जो कि अभी उन्होंने सभी को अनफॉलो कर दिया है। इस समय वो बस 6 लोगो को फॉलो कर रहे हैं।

युवा पीढ़ी की चुनाव लड़ने में मदद करेंगे तेज प्रताप!

तेज प्रताप ने कहा कि वो नए पीढ़ी की चुनाव लड़ने में मदद करेंगे। उनकी टीम “टीम तेजप्रताप यादव” युवा पीढ़ी के प्रत्याशी को चुनाव लड़ने में मदद करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
India Say

Most Popular

Recent Comments