जब से माइक्रोसॉफ्ट के को-फॉउंडर बिल गेट्स ने डॉली के टापरी से चाय पिने की वीडियो बनाई है अनेक तरह के न्यूज़ आ रहे हैं जिसमे से हाल में डॉली चाय वाला को विंडोज 12 के ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की खबर फैली हुई आइये जानते हैं इस खबर की सच्चाई
बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली चाय वाला रातों रात सेलेब्रिटी बन गया है जिसके बाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बताया जा रहा है की डॉली चाय वाले को बिल गेट्स ने विंडोस 12 का ब्रांड एम्बेसेटर बनाया है हाल में बिल गेट्स अनंत अम्बानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में जामनगर आये थे जिस दौरान वो डॉली के टपरी पर चाय पिने गए थे।
जब एक वायरल वीडियो में ये दावा किया गया की डॉली चाय वाला को विंडोस का ब्रांड एम्बेस्टर बनाया गया है लोग ये बात सुनकर आश्चर्यचकित हो गए, काफी लोग को ये बात नहिं पच रही। लेकिन इसकी हकीकत कुछ और है।
क्या किया गया दावा ?
इस बात की चर्चा The Bindu Times नाम के एक इंस्ट्राग्राम प्रोफाइल से हुई। यह इंस्टा पर एक पैरोडी अकाउंट के तौर पर है और उस पोस्ट में लिखा गया है की ये पोस्ट मजाक के लिए है। हालाकिं पोस्ट वायरल हो गई जिसके बाद लोग इस सच्चाई मान कर इसे शेयर करने लगें। विंडोस बनाने वाली कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।