
Elvish Yadav Rave Party : एल्विश यादव इन दिनों फिर सुर्ख़ियों में हैं, दरअसल 3 नवम्बर को नोयडा पुलिस ने एक छापे में एक गिरोह को दबोचा. आरोप है की वो लोग Rave Party के लिए सांप एवं सांप का जहर उपलब्द करवाता है. जिसमे की एल्विश यादव का भी नाम शामिल है. FIR होने के बाद एल्विश यादव ने ट्विटर पर पलटवार करते हुए लिखा “Iskon Pe Ilzaam Laga do, Mujh Pe Laga do Aise Milti Hai ticket Lok Sabha ki?” साथ में #shameonmanekagandhi हैशटैग भी यूज़ किया. जिसके बाद एल्विश यादव के प्रसंसक जिन्हें एल्विश आर्मी के नाम से जाना जाता है, एल्विश यादव के समर्थन में जुट गए. हालाँकि ये पहली बार नहीं है जब एल्विश यादव पर FIR हुआ हो इससे पहले में गमला चोरी के मामले में एल्विश यादव को फ़साने की साजिश की गई थी जो नाकामयाब साबित हुई थी.
क्या होता है ये Rave Party?
वैसे तो Rave पार्टी में शराब, ड्रग्स, संगीत, नाच गाना और सेक्स सब होता है। ये पार्टियां बहुत गुपचुप तरीके से आयोजित की जाती हैं, और जिन लोगों को बुलाया जाता है, वे बाहरी लोगों को पार्टी के बारे में कुछ भी नहीं बताते। इन पार्टियों में लोग सांप के जहर से नसा करते हैं. कहा जाता है की ये नसा 10 से 15 दिनों तक काम करता है. सांप से नसा करने के 2 तरीके होते हैं जिसमे से एक तरीके में अपने हाथ, जीभ, पैर या शरीर के अन्य अंग पर सांप से कटवाया जाता है ये सबसे खतरनाक तरीको में से एक है और दुसरे तरीके में जहर का पाउडर बनाकर नसे में उपयोग किया जाता है.
सांप के संग विडियो हो रही है वायरल :
Elvish Yadav Rave Party मामला बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर एल्विश के कई विडियो वायरल हो रहें हैं. जिसमे एल्विश सांप और बिदेसी मॉडल के साथ नजर आ रहे हैं हालाकिं उनका कहना है की ये सारी तस्वीर गाने के शूटिंग के दौरान की है इसपर भरोसा न करें. एल्विश ने पोस्ट के जरिये से जानकारी दी की ये विडियो गाने शूटिंग के दौरान का है.
इसे भी पढ़ें: Raju Punjabi Death: नहीं रहे राजू पंजाबी, जानें मौत की असल वजह